आलोट: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आलोट के पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज
Alot, Ratlam | Sep 16, 2025 कर्मचारियो व बैंक मे ग्राहको के समक्ष कई बार परिवादी के सम्मान को ठेस पहुंचाकर दुर्व्यवहार किया,बैंक मैनेजर द्वारा ग्राहक की छवि खराब करने एवं दुर्व्यवहार करने को लेकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गवेन्द्र सिसोदिया द्वारा अमित चौधरी द्वारा प्रस्तुत परिवाद मे प्रस्तुत दस्तावेजो न साक्ष्यों के पश्चात पूर्व साखा प्रबंधक एम.एल. चौहान पर धारा 500मे प्रकरण दर्ज