मेराल: मेराल प्रखंड के तेनार और खोरीडीह पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया
मेराल प्रखंड के तेनार और खोरीडीह पंचायत में गुरुवार को सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी विभाग के स्टॉल लगाया गया। कई सारे आवेदनों का शिविर में ऑन स्पोर्ट निदान किया गया है। शिविर में राशन,पेंसन, मईया सम्मान, अबुआ आवास, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य योजना के आवेदन पाप्त हुए हैं।