बांधवगढ़: उमरिया: सुपर सीडर या हैप्पी सीडर, नरवाई या फसल अवशेष प्रबंधन का एक बेहतर विकल्प
28 नवंबर शुक्रवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है किफसलों की कटाई के बाद उनके जो अवशेष खेत में रह जाते हैं, उसे नरवाई या पराली कहते हैं। कम्बाइन हार्वेस्टर से फसल की कटाई करने पर बड़ी मात्रा में नरवाई खेत में रह जाती है, जिससे दूसरी फसल की बुवाई में परेशानी होती है । इसको हटाने के लिए किसान प्रायः इसे जला देते हैं।,,