रामगढ़: डीडीसी अनिकेत सचान ने नोखेता पंचायत के आमडीहा गांव का औचक निरीक्षण किया
Ramgarh, Dumka | Nov 27, 2025 रामगढ़/डीडीसी अनिकेत सचान गुरुवार 1, 00पीएम को प्रखंड के नोखेता पंचायत के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांव आमडीहा का औचक निरीक्षण किया साथ ही जमीन में बिछे चादर पर बैठकर ग्रामीणों की समस्या को सुना,तथा बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमडीहा बंद देखकर डीडीसी शिक्षकों से डीईओ को स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश जारी किए गए।