चौथ का बरवाड़ा: चौथ का बरवाड़ा में ऐचेर बगीना रपट पर बहे वृद्ध, 48 घंटे बाद घटना से 400 मीटर दूर मिला आमीन मोहम्मद का शव
तहसील क्षेत्र की ऐचेर बगीना बनास रपट पर देर शाम को बहे आमीन मोहम्मद निवासी दोंदरी सवाई माधोपुर का शव करीब 18 घंटे बाद घटना से 400 मीटर दूर मिला। शव ग्रामीणों को नदी के किनारे श्मशान घाट के पास दिखाई दिया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोर को दी जिन्होंने शव को बाहर निकाला। इसके बाद प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंप दिया। दूसरी और रपट