दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
सीकर के खाटूश्यामजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान अतिथियों ने रखदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।