सोनीपत: ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया के विवाह समारोह में जुटीं नामी हस्तियां
सोनीपत के नाहरी गांव में शनिवार शाम ओलंपिक पदक विजेता पहलवान रवि दहिया के शादी समारोह में राजनीतिक व सामाजिक जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और नवदंपती को अपना आशीर्वाद दिया। समारोह में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राई से विधायक कृष्णा गहलावत, कांग्रेस नेता जयभगवान आंतिल व समाजसेवी पदम दहिया सहित अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।