निवाई: वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से रोडवेज बस के कैबिन में लगी आग, सभी 30 सवारियां सुरक्षित
Niwai, Tonk | Sep 17, 2025 चैनपुरा फाटक पर जयपुर से निवाई की ओर आ रही एक रोडवेज बस में अचानक केबिन में आग लग गई जिसमें यात्रियों में अफरातफरी व कोहराम मच गया आग लगने की सूचना पर थाना अधिकारी मय जाप्ते घटना स्थल पर पहुंचे फाटक के पास स्थित पानी की टंकी व ट्यूबवेल से पानी से आग बुझाई घटना मंगलवार को शाम करीब सात बजे जयपुर से कोटा जाने वाली रोडवेज बस चैनपुरा फाटक पर पहुंची थी कि आग लग गई