एत्मादपुर: बैराज रोड स्थित कूलर पंखे की फैक्ट्री के पास से अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Etmadpur, Agra | Nov 29, 2025 पुलिस आयुक्त महोदय के अभियान के तहत खंदौली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नगला आशा से आगे बैराज रोड स्थित कूलर पंखे की फैक्ट्री के पास 1 अभियुक्त को दबोचा है। तलाशी में 14 पव्वा अंगूरी देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।