छीपाबड़ोद: छीपाबड़ौद अनाज मंडी में 18152 कट्टी की हुई आवक, सरसों और धनिया के भाव में बढ़ोतरी
छीपाबड़ौद। गौण अनाज मंडी छीपाबड़ौद में सोमवार को कुल 18,152 कट्टी की आवक रही। मंडी से जुड़े सोनू जैन ने बताया कि गेहूं का भाव 2371 से 2661, मक्का 800 से 1945, सरसों 5650 से 6545, सोयाबीन 3000 से 4620, धनिया 5505 से 7705, चना 4405 से 5255, उड़द 3600 से 6350 और अलसी 6800 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंडी में इस सप्ताह सरसों और धनिया के भावों में हल्की बढ़ो