सोनारायठाढ़ी: सोनारायठाड़ी में झारखंड रजत जयंती समारोह में लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
सोनारायठाड़ी में प्रमुख की देखरेख में झारखंड रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड व पंचायत क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और योजनाओं के प्रति भी जानकारी विस्तार से दी गई।