शाढ़ौरा: भाई-बहन के प्रेम का पर्व भाई दौज, बहनों ने भाइयों को टीका लगाकर उतारी आरती
दीपावली पर्व के आख़िरी दिवस गुरुवार को सुबह 8 बजे से ही बहिनों ने भाईयों को टीका लगाकर कर आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की एंव दुकानदारों ने अपने अपने औजारों की पूजा अर्चना की देव स्थानों पर भी लोगों ने पहुंचकर माथा टेका