रानीश्वर: मसानजोड़ डैम के नीचे बंगला फिल्म 'बेटिंग रूम' की हुई शूटिंग
शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसानजोड़ डैम के जलाशय के नीचे टॉलीवुड की फिल्म “बेटिंग रूम” की शूटिंग चल रही है। प्रसिद्ध निर्देशक कौशिक सेन के निर्देशन में यहां 15 नवंबर तक शूटिंग जारी रहेगी।मयूराक्षी नदी के दक्षिण तट पर बांसकुली मौजा में शूटिंग के लिए एक रेलवे स्टेशन और रेल लाइन बनाई गई है। लकड़ी से निर्मित “धूम टिला स्टेशन” को देखने के लिए दूर-दूर...