बदायूं: बदायूं के बिहार हरचंद गांव में मेढ़ के विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडा व फावड़े से मारपीट, दो घायल
Budaun, Budaun | Oct 29, 2025 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बिहार हरचंद गांव में बुधवार आठ बजे के आसपास खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षो में कहासुनी व गाली गलौच होने लगी और देखते ही देखते दोनो पक्षों में लाठी - डंडा व फावड़े से मारपीट होने लगी । जिससे एक पक्ष से 50 वर्षीय वासुदेव पुत्र रामबाबू व दूसरे पक्ष से 45 वर्षीय भूदेव पुत्र लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए ।