पखांजूर: पखांजूर में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेलों के आयोजन की बैठक सम्पन्न, 30 अक्टूबर से होंगे खेल शुरू
पखांजुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तथा शा.उच्चतर माध्यमिक शाला में खेले जाएंगे मैच,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजाति बाहुल्य एवं क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिक क्षमताओं के विकास के यहा आयोजित किया जा रहा है कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सभी103 ग्राम पंचायत के पंचायतस्तर और स्कूल के खिलाडी होंगे शामिल।