मलारना डूंगर के दादू पंथी मोहल्ला से कुंडली मोरपा को जोड़ने वाला मार्ग बरसात के दिनों में टूट गया था। यह रास्ता मोरल नदी से होकर भाई-भाई की ढाणी तक जाता है। सड़क की मरम्मत न होने के कारण ग्रामीण आज भी नदी के ठंडे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।यह मार्ग दादू पंथी मोहल्ला, भाई-भाई की ढाणी और कुंडली मोरपा सहित चार से पांच गांवों को जोड़ता है। मार्ग अवरुद्ध