आमेट: आमेट में चोरों ने ट्रांसफार्मर चोरी कर भागने की हिम्मत दिखाई, कालेश्वर का खेड़ा में दो ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना
आमेट में ट्रांसफार्मर चोरी कर भागे चोरों के हौसले बुलंद, कालेश्वर का खेड़ा में दो ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना! पंचायत में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरों ने कालेश्वर का खेड़ा में विद्युत ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया। आमेट उपखंड के बिकावास पंचायत के कालेश्वर का खेड़ा में चोरों ने एक बड़ी चोरी।