नीमच: जयपुर में CBN नीमच की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से अवैध पोपी स्ट्रॉ बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को रात 10:00 बजे करीब केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर में एक ट्रक कंटेनर से 231.170 किलोग्राम अवैध पोपी स्ट्रॉ बरामद किया है। यह खेप गैर-अनुसूचित केमिकल्स के बीच छिपाकर लाई जा रही थी। ट्रक को 200 फीट बायपास, हीरा पुरा, अजमेर-दिल्ली हाइवे पर रोका गया, जिसके बाद जांच में नशे का माल मिला। सीबीएन टीम न