जावरा: धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को 10 वर्ष की कठोर कैद और ₹25500 का जुर्माना
Jaora, Ratlam | Nov 28, 2025 जावरा और शुक्रवार 28 नवंबर को शाम के 5:30 बजे न्यायालय से प्राप्त प्रेस नोट के न्यायालय श्रीमान जंग बहादुरसिंह राजपूत प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जावरा जिला रतलाम आरोपी मुदस्सिर पिता गनी मोहम्मद जाती रंगरेज उम्र 48 साल निवासी हुसैन टेकरी को धारा 307 323 341 32534 भारतीय दंड संहिता केतहत फैसला सुनाया अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी विजय पारस नें प्रेसनोट दिया।