राजनांदगांव: शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेगा हेल्थ कैंप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह हुए शामिल
राजनांदगांव शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए,इस दौरान कैंप के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया,जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।