घाघरा: घाघरा प्रखंड: कुगाव और देवाकी पंचायत सचिवालय में किसानों को 29 पोर्टेबल सोलर पंप वितरित
Ghaghra, Gumla | Nov 7, 2025 घाघरा प्रखंड अंतर्गत अपना पानी अपना विकास परियोजना के तहत कुल 29 पोर्टेबल सोलर पंपों का वितरण किया गया, जिससे 116 किसानों को लाभ प्राप्त होगा। इसमें देवाकी ग्राम पंचायत के जल उपयोगकर्ता समूह के सदस्यों को 11 पंप तथा कुगाँव ग्राम पंचायत के जल उपयोगकर्ता समूह को 18 पंप वितरित किए गए।