इटारसी: इटारसी के रामपुर गुर्रा से लापता दो नाबालिग बहनें देवास में मिलीं, परिजनों के साथ जाने से किया इनकार
इटारसी में रामपुर गुर्रा पुलिस ने शुक्रवार को दो गुमशुदा नाबालिग बहनों को सुरक्षित देवास से ढूंढ निकाला। शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात करीब 12.30 बजे मिली जानकारी के अनुसार बच्चियां 22 नवंबर से लापता थीं। पुलिस ने इस संबंध में अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया था। ग्राम गर्द निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 13 और 10 साल की बच्ची लापता है।