गुरूर: गुरुर, पुरुर तथा सनौद थाना में QR कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन फीडबैक व शिकायत कर सकेंगे
Gurur, Balod | Nov 11, 2025 क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे कुछ सरल प्रश्न का उत्तर देकर लोग सीधे ही अपने अनुभव और सुझाव साझा कर सकते है, यंहा नाम एवं मोबाइल नंबर देना पूर्णतः वैकल्पिक है, जिससे बिना किसी झिझक के अपनी राय दे सकते है, इस दौरान सभी फीडबैक सुरक्षित तथा पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।