दरभंगा: दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के हसन चक में आग लगने से 12 लाख का नुकसान
दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र में हसन चक के अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। छह झोपुड़ीनुमा घर को अपनी चपेट में लिया। इस दौरान चार गैस सिलेंडल में ब्लास्ट हुए। गैस सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लाखों का सामान पल भर में जलकर राख हो गया।