कुंडम: ग्राम नेगई यादव होटल के पास कार ने बस का इंतजार कर रही तीन महिलाओं को मारी टक्कर, मामला दर्ज
कुंडम थाने मे शनिवार सुबह 9 बजे के करीब गोविद चौधरी रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह अपनी मां रुक्मणी के साथ रिस्तेदारी मे कुंडम गए हुए थे।जहाँ वापस नेगई यादव होटल के पास बीती शाम बस का इंताजर वापस आने के लिए कर रहे थे।वही उसका दोस्त अभिषेक मिश्रा अपनी मां सुनीता मिश्रा के साथ बस का इंताजर कर रहे थे।जहा दोनो की माँ और एक अन्य महिला को कार ने टक्कर मार के घायल किया।