पानीपत: इसराना में नहर पुल पर पराली से भरी ट्राली पलटी, हडताडी के पास 3 घंटे जाम लगा, कई किलोमीटर तक वाहन फंसे
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के हडताडी गांव के पास नहर पुल पर पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के कारण जीटी रोड पर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराया।