सिसवन: सिसवन थाने की पुलिस ने की वाहनों की जांच
Siswan, Siwan | Nov 12, 2025 सिसवन स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर हिलावन बाबा के समीप सिसवन थाने की पुलिस ने वाहन जांच की। वाहन जांच की खबर जैसे ही क्षेत्र में पड़ी वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस द्वारा हेलमेट ,डीक्की एवं गाड़ी के आवश्यक कागजात की जांच की गई ।