मुरादाबाद: मुरादाबाद पुलिस और मेरठ STF यूनिट ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मार गिराया, परिजनों को सौंपे गए शव, परिजनों ने लगाए आरोप
मुरादाबाद में पुलिस और मेरठ STF यूनिट ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनके नाम आसिफ उर्फ टिडडा और दीनू थे। पुलिस ने आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने मुरादाबाद पुलिस और एसटीएफ पर कहीं गंभीर आरोप लगाए हैं।मुठभेड़ के दौरान SSP सतपाल अंतिल और मेरठ SF यूनिट के ASP की जैकेट में गोली लगी थी।