सुवासरा: शामगढ़ में टीका लगने के बाद तीन माह की बच्ची की इंफेक्शन से मौत, मेलखेड़ा ब्लॉक में शिकायत
शामगढ़ तहसील के मेल का ब्लॉक में शिकायत करते हुए परिजनों द्वारा बताया गया है। कि तीन माह की बच्ची को टीका लगाया गया था।परिजनों द्वारा आरोप लगाते हुए। बताया कि टीका लगाने इंफेक्शन फैलने से 3 माह की बच्ची का एक माह तक इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शिकायत परिजनों द्वारा आगे की गई। वही आजाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कार्रवाई की दोषी पर मांग की।