झींकपानी: झींकपानी-चाईबासा मार्ग पर भारी वाहनों से लोग परेशान, आंदोलन के बाद भी समस्या बरकरार
दिन मे पहले की तरह नो एंट्री चालु करने के लिए ग्रामीण कई दिनों से विरोध दर्ज कर रहे है, बावजूद उनकी मांगो को न तो जिला प्रशासन और न ही सम्बंधित मंत्री दीपक बिरुआ कोई समाधान निकाल रहे है, भारी वाहनों के दिन मे चलने से खास कर स्कूली एवं कॉलेज के बच्चों की परेशानी बढ़ गई है, छात्र एवं छात्राएं अपनी जान जोखिम मे रख कर स्कुल कॉलेज जाने को मजबूर है