सहारनपुर: थाना मंडी पुलिस ने पुराना कलसिया रोड स्थित कब्रिस्तान के पास से 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 400 ग्राम अवैध चरस बरामद
सहारनपुर की थाना मंडी पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को रविवार शाम 4 बजे पुराना कलसिया रोड़ स्थित कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान करन पुत्र हरिया निवासी आर्य नगर चौक, हरिद्वार और नदीम उर्फ साहिल पुत्र जहांगीर निवासी लिंक रोड, सहारनपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने उनके कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस और एक चोरी की बाइक बरामद की है।