होशंगाबाद नगर: रुद्रेश्वर मंदिर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति ने किया हनुमान चालीसा पाठ व भारतमाता की आरती
मंगलवार को करीब 7 बजे मालखेड़ी रोड स्थित रुद्रेश्वर मंदिर में प्रति मंगलवार सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ समिति ने हनुमान चालीसा पाठ का एवं भारत माता की आरती का आयोजन किया। इस तरह के आयोजन से लोगों में भक्ति और एकता की भावना बढ़ती है। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान भगवान हनुमान की स्तुति की जाती है और उनकी महिमा का गुणगान किया।