शाजापुर। वार्ड क्रमांक 10 स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से उठ रही तीखी बदबू और धुएं के कारण क्षेत्रवासी परेशान हैं। रविवार शाम 5 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिसके चलते सांस संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं। वहीं लालबाई-फूलबाई मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी मार्ग में दुर्गंध और धुएं से दिक्कत हो रही है।