ललितपुर: यातायात पुलिस ने चलाया प्रभावी चेकिंग अभियान, 87 वाहनों के चालान और 7 वाहनों को किया सीज
ललितपुर यातायात पुलिस ललितपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों/तिराहों पर बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट/फॉल्टी नंबर प्लेट आदि की प्रभावी चेकिंग की गई यातायात पुलिस की कार्यवाही के तहत 87 वाहनों का MV ACT की सुसंगत धाराओं में चालान करते हुए 7 वाहनों को सीज किया गया।