झाझा: अंबेडकर विचार मंच परिसर में अंबेडकर विचार मंच कमेटी झाझा की बैठक, कमेटी का किया गया पुनर्गठन
Jhajha, Jamui | Nov 24, 2025 रविवार की देर शाम को अंबेडकर विचार मंच झाझा की बैठक में मंच की गतिविधियों को सशक्त करने पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बनारसी पासवान को अध्यक्ष सहित नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। संतोष दास ने मंच को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से एंबुलेंस देने की घोषणा की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सामाजिक जागरूकता और शिक्षा प्रसार को प्रोत्साहित करने का संकल्प ल