बाघमारा/कतरास: निचितपुर रेलवे फाटक संकरा होने से लोगों को परेशानी, 2 घंटे तक लगा रहा वाहन जाम
निचितपुर रेलवे फाटक के संकरे होने से लोगों को परेशानी हो रही है। र यहां दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फाटक के दोनों ओर वाहनों को घंटों तक इंटजार करना पड़ा।