सागवाड़ा: NH-927A हरमाला मोड़ पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, पांच लोग गंभीर घायल, एक को किया रेफर
NH-927A हरमाला मोड़ पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत, पांच गंभीर घायल — एक को किया रेफर डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 927A पर हरमाला मोड़ के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने पर उसे उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर किया गया है।