ब्रह्मपुर: हैट्रिक के बाद ब्रह्मपुर विधायक ने सदन में ली शपथ, एनडीए प्रत्याशी को 3220 वोटों से हराया
ब्रह्मपुर विधानसभा से तीसरी बार जीत पाने वाले राजद कोटे से विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने सोमवार की सुबह 11 बजे सदन में शपथ ली। विधायक ने कहा कि वो जनता के सुख दुख में पूरी निष्ठा के साथ अपनी भागीदारी निभायेंगे। बता दें कि शंभूनाथ सिंह यादव ने 3220 मतों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को मात दिया था।