नारायणपुर: सहोरी गांव में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड एक सहोरी गांव में अगलगी की घटना में किसान प्रदीप सिंह का गोशाला पूरी तरह से राख हो गया. गनीमत रही कि अग्निकांड के समय गोशाला में गाय नहीं थी. वहां बंधी दो बकरियों की झुलसने मौत हो गयी. पीड़ित की मां सीता देवी प्रखंड भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष है. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में उनके बेटे को दो लाख का..