सलोन: नौगवा गांव के युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर होने पर सीएचसी डीह से जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
5:11:2025 को 6:00 सुबह आंटी नौगवा गांव के रहने वाले युवक भोले ने खाया जहरीला पदार्थ। युवक की हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा युवक को डीह सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक का उपचार करके उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली जिला चिकित्सा में रेफर कर दिया। वहीं युवक का उपचार अब रायबरेली जिला चिकित्सालय में चल रहा है।