लखनऊ में थाना महिगवां क्षेत्र के जोतपुर मजरा परसऊ गांव में धान की कटाई कर रहे युवक से उसके ससुर ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। पीड़ित अनिल कुमार (28) ने बताया कि वह मजदूरों गोविंद, गौतम और मनीष के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी उसका ससुर गनेश पुत्र बच्चू लाल 7–8 साथियों संग वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।