नुआंव: जैतपुरा महादलित बस्ती में पीड़ितों से मिले समाजसेवी गौतम, आग लगने से तीन घर जलकर खाक होने पर मुआवजे की की मांग
Nuaon, Kaimur | Nov 30, 2025 बता दे की जैतपुरा महादलित बस्ती में तीन घरों में अचानक आग लग गई। जिसमें घर में रखा खाने-पीने का सामान जलकर के खाक हो गया। घटना को लेकर रविवार की शाम जैतपुरा पीड़ितों से मिले समाज सेवी गौतम यादव घटना पर गहरा दुख जताया। कहा महादलित बस्ती के तीन घरों में लगी अचानक आग से घर के सभी सामान जल करके खाक हो गया है। उन्होंने मुआवजे का मांग किया।