नोहर: नोहर पुलिस ने एक महिला को 16.65 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार
नोहर पुलिस ने एक 30 वर्षीय महिला को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नोहर पुलिस ने नुसरत बानो पत्नी इमरान वार्ड नंबर 33 निवासी नोहर को 16. 65 ग्राम चित्त के साथ किया गिरफ्तार साथ ही चिट्टा की बिक्री की हुई रकम 58720 बरामद की मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नशे की कारोबारी महिलाओं के द्वारा भी की जा रही है जिसको लेकर पुलिस ने कार्यवाही है