मल्हारगंज: चाइनीज मांझे से किशोर की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई, छत्रीपुरा क्षेत्र से 200 मांझे के रोल पकड़े
जहाँ एक लड़के की चाइनीज़ माँझे की चपेट में आने से मौत हो गई उसके बाद पुलिस प्रशासन नींद से जागा और कार्रवाई करना शुरू की इसी कड़ी में छत्रीपुरा पुलिस ने पहले एक युवक देव को पकड़ा जिसके हाथ में चाइनीज़ माँझे का रूप था जब उससे पूछताछ की गई तो उसने मेवाती मोहल्ले का बताया वहाँ पर पहुँची पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारा जहाँ से समीर नाम के युवक को पकड़ा उसके पास