खेरागढ़: दिगरौता, अयेला और चीत न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
खेरागढ़ क्षेत्र के दिगरौता न्याय पंचायत की खेलकूद प्रतियोगिता गढ़ी कालिया और बीसलपुर में आयोजित की गई वहीं प्रतियोगिता में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीसलपुर प्रथम स्थान पर रहा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेरी चाहर दूसरे स्थान पर रहा