रानीश्वर: रंगालिया में ग्रामीणों ने बालू से लदे हाईवा को रोका, चालान दिखाने पर छोड़ा
शनिवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर के रंगालिया में नहर निर्माण स्थल की ओर बालू लेकर आ रहे एक हाईवा को शनिवार को ग्रामीणों ने रोक लिया। वाहन को अवैध बालू परिवहन का संदेह होने पर कई घंटे तक रोका गया। बाद में निर्माण कार्य में लगे कंपनी के प्रतिनिधियों ने बालू का चालान प्रस्तुत किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन को छोड़ दिया। इस घटना के बारे में...