शामगढ़: शामगढ़ गांव में नरेंद्र राव की पत्नी के निधन के बाद परिजनों ने नेत्रदान किया
शामगढ़ गांव के रहने वाले नरेंद्र राव की पत्नी की मृत्यु उपचार के दौरान हो गई थी पत्नी चित्रा जी की मृत्यु के बाद परिजनों ने सहमति जताते हुए । उनके नेत्रों का दान किया गया।भारत विकास परिषद शाखा द्वारा नेत्रों का उत्सर्जन डॉक्टरों द्वारासफलता पूर्वक करते हुए दोनों नेत्रों को वाहन के द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजा गया दो नेत्रहिनो को मिलेगी रोशनी दी जानकारी।