मंडला: पीएमश्री हैली पर्यटन सेवा जिले के लिए वरदान, मंडला के अमित गुरबानी ने की हेलीकॉप्टर से पहली यात्रा
Mandla, Mandla | Nov 28, 2025 पीएम श्री हैली पर्यटन सेवा अब जिला स्तर तक पहुंच चुकी है और इसका लाभ लोग अब महसूस कर रहे हैं। मंडला जिले के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। इस सेवा का लाभ जिले के व्यवसायी अमित गुरबानी ने उठाया और हेलीकॉप्टर से अपनी प्रथम हवाई यात्रा पूरी की। मंडला जिले में पीएम श्री हैली पर्यटन सेवा की शुरुआत के बाद यात्रा अब और आसान,तेज और सुलभ हो गई है।