मधेपुर: फटकी गांव में 13 बोतल नेपाली शराब के साथ दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधेपुर थाने के फटकी गांव के मिडिल स्कूल के पास 13 बोतल नेपाली देसी मामाश्री शराब के साथ पुलिस ने दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। धराया शराब धंधेबाज फटकी गांव का 36 वर्षीय भोला नंद प्रसाद तथा 33 वर्षीय श्रवण कुमार बताया गया है।