वारिसनगर: बुधी गंडक नदी में कूदी युवती की तलाश में मथुरापुर बूढ़ी गंडक इलाके में SDRF का खोजबीन जारी
शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर बुधी गंडक नदी में कुड़ी युति की तलाश को लेकर मथुरापुर इलाके के बूढ़ी गंडक इलाके में भी SDRF टीम द्वारा खोजबीन जारी। सूत्रों के द्वारा बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर की रहने वाली बताई जा रही युवती।